IPL Mega Auction में धूम मचाने को तैयार Mumbai Indians!

IPL Mega Auction में धूम मचाने को तैयार Mumbai Indians!

IPL 2022 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इन चारों को अपने साथ रख कर आईपीएल के अगले सीजनों के लिए अपनी बेस्ट टीम बनाने की तरफ एक कदम रख दिया है. मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली इस टीम ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है. ये टीम ऐसे ही कामयाब नहीं हुई है. जब आईपीएल शुरू हुआ था तब शुरूआती सालों में टीम ने संघर्ष किया. और फिर जब एक कोर सेट हो गया तो मुंबई इंडियंस ने धूम मचा दी. जब इस टीम के कप्तान या फिर मालिक से पूछा जाता है कि इस टीम की ताकत क्या है? हर एक सीजन क्यों सभी की नजर इस टीम पर रहती हैं ? तो सभी का यही मानना है कि मुंबई इंडियंस ने कभी अपने कोर को नहीं तोड़ा. उन खिलाडियों को हमेशा अपने साथ बनाए रखा जो इस टीम की ताकत रहे हैं. और ये बात बिल्कुल ठीक भी है. अगर आप इस मेगा ऑक्शन में भी देखें कि टीम ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है वो सभी मुंबई की जीत में अहम रोल रखते हैं. अब चाहे वो रोहित शर्मा हों या फिर पोलार्ड (Pollard) या बुमराह (Bumrah) और सूर्य कुमार यादव (Surye Kumar Yadav) हों. ये सभी चार खिलाड़ी टीम की जान रहे हैं.


User: NewsNation

Views: 613

Uploaded: 2021-12-02

Duration: 03:09

Your Page Title