बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड-हिमाचल की चोटियां, सीजन की पहली बर्फबारी से गदगद हुए पर्यटक

बर्फ की सफेद चादर से ढकी उत्तराखंड-हिमाचल की चोटियां, सीजन की पहली बर्फबारी से गदगद हुए पर्यटक

उत्तराखंड में नीति घाटी के बुम्पा गांव में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। क्षेत्र में घने ताजा बर्फ की सफेद चादर ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ऐसे में इसके कारण पारा भी बढ़ गया है। वहीं, चारो तरफ फैली सफेद चादर की बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी। वहीं हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू के पास शुक्रवार रात हुई ताजा बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू के पास सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिस कारण यहां वाहनों की आवाजाही रुक गई है। ऐसे में पहाड़ो पर ठंड का पारा चढ़ने लगा है।br #Snowfall #UttarakhandSnowfall #HimachalSnowfall


User: Navjivan

Views: 16

Uploaded: 2021-12-03

Duration: 03:02

Your Page Title