विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी का शाही मंडप| Royal Pavilion Of Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding

विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी का शाही मंडप| Royal Pavilion Of Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding

#VickyKaushalKatrinKaifWedding #VickyKaushalKatrinKaif #Wedding br Katrina Kaif और Vicky Kaushal की Wedding की तारीख नजदीक आ चुकी है और तैयारियां भी तेज हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर में बरवाड़ा फोर्ट होटल को सजाया गया है तो वहीं तैयारी के तहत होटल में भव्य शामियाना लगाने की भी तैयारी है। जानकारी के मुताबिक शादी से पहले और बाद में होने वाले सभी समारोह सुंदर और खूबसूरत मंडप में होंगे और जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है।br br मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस मंडप में कटरीना कैफ विक्की कौशल की शादी होगी उसे खासतौर से शाही अंदाज में तैयार किया गया है।रिपोर्टस के मुताबिक मंडप कांच का बना होगा इसके अलावा कुछ खास टेंट मुंबई मंगवाए गए हैं, जिसे होटल के अंदर लगाया जाएगा।


User: Amar Ujala

Views: 6

Uploaded: 2021-12-05

Duration: 02:03

Your Page Title