WhatsApp में में आ रहा ये नया फीचर, जल्द उठा सकेंगे आनंद

WhatsApp में में आ रहा ये नया फीचर, जल्द उठा सकेंगे आनंद

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने के लिए लगातार खुद को अपडेट कर रहा है। कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आ रहा है। अब एक नया अपडेट सामने आने की बात आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप चैट बबल के लिए वॉयस वेवफॉर्म रोल आउट कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स नए वॉयस वेवफॉर्म को देख जाएगा, जो वॉयस मैसेज में नजर आएंगे, अगर यह फीचर्स आपके लिए इनेबल हो चुका है। हालांकि अभी इसका अपडेट सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा है। वॉयस क्वालिटी के अनुरूप यह वेवलेंथ ऊपर नीचे होंगे। हालांकि अभी इस फीचर्स को स्टेबल वर्जन के लिए जारी नहीं किया गया है।br #WhatsApp #Meta


User: Navjivan

Views: 16

Uploaded: 2021-12-06

Duration: 02:34

Your Page Title