लालू के लाल तेजप्रताप ने गिफ्ट कर दिया आईफोन fb

लालू के लाल तेजप्रताप ने गिफ्ट कर दिया आईफोन fb

शनिवार यानी 4 दिसंबर की देर शाम तेज प्रताप यादव पटना के बोरिंग रोड में अपनी पसंदीदा मिठाई क्रीम चॉप और चमचम खाने के लिए निकले थे। तभी उनकी नजर बाजार में कलम बेच रही एक गरीब बच्ची मेधा पर पड़ी। तेजप्रताप ने उससे बातचीत शुरू की तो पता चला कि मेधा के पिता ऑटो चलाते हैं और वो स्कूल नहीं जाती। इसी बीच वो मेधा को अपना नंबर देने लगे। तभी मेधा ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है। तेजप्रताप का दिल इस बात को सुनकर पसीज गया और उन्होंने वहीं एक दुकान में ले जाकर मेधा को नया आईफोन खरीद कर दिया। इसके बाद तेजप्रताप ने बच्ची को कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करना। बच्ची मेधा से बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मेधा को तबतक ये पता नहीं था कि उसे आईफोन गिफ्ट करने वाला कौन है।br


User: Jansatta

Views: 11

Uploaded: 2021-12-07

Duration: 04:04