मोदीराग में लीन हुआ गोरखपुर, PM Modi ने कहा लाल टोपी वालों को सिर्फ है लाल बत्ती से प्यार

मोदीराग में लीन हुआ गोरखपुर, PM Modi ने कहा लाल टोपी वालों को सिर्फ है लाल बत्ती से प्यार

पीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने गोरखपुर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी की गई। बहुत दबाव पड़ने पर बेमन से उन्होंने एम्स के लिए जमीन दी। ये लोग इस बात को कभी नहीं समझेंगे कि कोरोना के संकट काल में भी विकास के काम डबल इंजन सरकार ने रुकने नहीं दिया। लोहिया और जयप्रकाश नारायण के संस्कारों को ये लोग कब का छोड़ चुके हैं। आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है br #PMModi #uttarpradesh #yogiadityanath #elections2022UttarPradesh


User: NewsNation

Views: 1.5K

Uploaded: 2021-12-07

Duration: 34:12

Your Page Title