Omicron Variant : Delhi में मिला Omicron का दूसरा केस, Zimbabwe से लौटा था युवक

Omicron Variant : Delhi में मिला Omicron का दूसरा केस, Zimbabwe से लौटा था युवक

कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमण का दूसरा केस दिल्ली में मिला है। यह व्यक्ति कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुका था। संक्रमित व्यक्ति जिमबाब्वे से लौटा था। वह दक्षिण अफ्रीका भी गया था। संक्रमित व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में आइसोलेट कर रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस व्यक्ति में अभी हल्के लक्षण है और उसका इलाज किया जा रहा है। वापस आने के बाद यह व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में आया था, उनकी पहचान की जा रही है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन से संक्रमण की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में ओमीक्रोन का पहले केस मिला था। br #CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #boosterdose


User: NewsNation

Views: 36

Uploaded: 2021-12-11

Duration: 02:11

Your Page Title