Owaisi की पार्टी AIMIM ने की सीमांचल को अलग दर्जा देने की मांग, कहा लागू करो धारा-371

Owaisi की पार्टी AIMIM ने की सीमांचल को अलग दर्जा देने की मांग, कहा लागू करो धारा-371

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले रोज की तरह विधानसभा के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और सरकार से उसके समाधान की मांग की. इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम (Akatarul Imam) ने बड़ी मांग की. हाथ में पोस्टर लिए अपने सहयोगी विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे अख्तरुल इमाम ने कहा कि बिहार के सीमांचल के इलाकों में धारा-371 लागू हो.


User: NewsNation

Views: 1

Uploaded: 2021-12-15

Duration: 08:36

Your Page Title