लखीमपुर कांड पर लोकसभा में राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव से डरी मोदी सरकार_ कांग्रेस ने उठाए सवाल

लखीमपुर कांड पर लोकसभा में राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव से डरी मोदी सरकार_ कांग्रेस ने उठाए सवाल

लखीमपुर कांड को लेकर संसद में भारी हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद सदन का कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है इसलिए सदन को बाधित किया जा रहा है। br br राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा कि फैसला आ गया है और एक मंत्री शामिल हैं, चर्चा की अनुमति दी जाए। लेकिन वे चर्चा नहीं करना चाहते। राहुल गांधी ने कहा कि निश्चित रूप से मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए।br #LakhimpurKheri #RahulGandhi #Congress


User: Navjivan

Views: 32

Uploaded: 2021-12-15

Duration: 01:09

Your Page Title