ब्राह्नण वोटों के चलते अजय मिश्रा टेनी पर एक्शन नहीं ले पा रही सरकार ।। Indiapost­­­­ NEWS

ब्राह्नण वोटों के चलते अजय मिश्रा टेनी पर एक्शन नहीं ले पा रही सरकार ।। Indiapost­­­­ NEWS

Subscribe Indiapost NEWSbr सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में नहीं. विपक्ष और किसानों की मांग के बाद भी अजय मिश्रा को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नहीं हटाया जाएगा. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि एसआईटी की रिपोर्ट अंतिम नहीं है. बता दें कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के विपक्ष के इस्तीफे की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पार्टी का मानना है कि अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है. ऐसे में बेटे की करतूतों की सजा पिता को नहीं दी जा सकती है. हालांकि, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने पत्रकारों के साथ अजय मिश्रा का रवैया गलत है. उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से ऐसी घटना न हो. बता दें कि अजय मिश्रा टेनी की मोदी कैबिनेट में एंट्री ब्राह्मण होने के कारण मिली है. राजनीतिक विश्लेषकों ने भी माना था कि ब्राह्मण वोट बैंक को यूपी चुनाव में साधने के मद्देनजर अजय मिश्रा को केंद्र में मंत्री बनाया...


User: Indiapost News

Views: 1

Uploaded: 2021-12-16

Duration: 02:36

Your Page Title