Katrina Kaif के हाथों का मीठा | NN Bollywood

Katrina Kaif के हाथों का मीठा | NN Bollywood

भारत में लोगों के घर जब नई बहू शादी के बाद आती है तो उसे अपने ससुराल में पहली बार कुछ मीठा बनाकर घर वालों को खिलाना होता है. इस रस्म को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है मगर मीठा बनाने की रस्म सभी परिवारों में की जाती है. फिर इस बात से बॉलीवुड भी कहां अछूता रह सकता है. आज कौशल परिवार की विदेशी बहू कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी इस रस्म को अपनाया है. आम लोगों की तरह ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी ससुराल वालों को अपने हाथ से बना हुआ मीठा खिलाया है.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2021-12-18

Duration: 02:50