CM Yogi took blessings Baba Bateshwarnath | पूर्व पीएम अटल जी के पैतृक गांव को दी 230 करोड़ की सौगात

CM Yogi took blessings Baba Bateshwarnath | पूर्व पीएम अटल जी के पैतृक गांव को दी 230 करोड़ की सौगात

#CMYogi #FormerPMAtalBihariVajpai #UPNewsbr पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके पैतृक गांव बटेश्वर में 230 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बादउन्होने एक जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।


User: Amar Ujala

Views: 74

Uploaded: 2021-12-25

Duration: 01:44