आंखों में आंसू और मन में इंसाफ मिलने की आस लिए दर दर भटक रही उर्मिला कौशिक

आंखों में आंसू और मन में इंसाफ मिलने की आस लिए दर दर भटक रही उर्मिला कौशिक

बुलन्दशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी उर्मिला कौशिक ने बुलंदशहर एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार कोरोना काल में हुई पति की मौत के बाद से ही पति का छोटा भाई विजय कौशिक हम लोगों पर जुल्म व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं जबरन हमारे कारोबार पर कब्ज़ा कर लिया है और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हैं, मेरे दो नाबालिग बच्चे हैं बेटा 11वीं क्लास में पढ़ता है व बिटिया दसवीं क्लास में पढ़ती है मेरे दिवंगत पति का कारोबार व बैंक बैलेंस सब कुछ मेरे देवर ने अपने कब्जे में कर लिया है जब की मेरे पति कारोबार में 50 50 के पाटनर थे।


User: Indiapost News

Views: 0

Uploaded: 2022-01-05

Duration: 02:19

Your Page Title