PM के काफिले के बीच कहां से आए प्रदर्शनकारी, BJP के निशाने पर चन्नी सरकार

PM के काफिले के बीच कहां से आए प्रदर्शनकारी, BJP के निशाने पर चन्नी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के फिरोजपुर दौरे से पहले हुए रूट लीक होने की पुष्टि हो गई है. रास्ता रोकने वाले प्रदर्शनकारी एक वीडियो में बोले कि रूट का पता चलते ही माइक पर आवाज देकर भीड़ बुला ली गई थी. साथ ही वीडियो पुलिस तो वहां पर साथ खड़ी चाय पीती रही. भीड़ को नहीं हटाया गया. साथ ही प्रदर्शनकारी ने कहा कि पीएम का रूट क्लियर करवाना छोड़ पंजाब पुलिस के अफसर और कर्मचारी चाय की चुस्कियां ले रहे थे.


User: NewsNation

Views: 83

Uploaded: 2022-01-06

Duration: 07:42

Your Page Title