झगड़ों के बाद कृष्णा ने कहा, गोविंदा मामा मुझसे कहीं बड़े स्टार हैं

झगड़ों के बाद कृष्णा ने कहा, गोविंदा मामा मुझसे कहीं बड़े स्टार हैं

पॉपुलर कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)और उनके प्यारे मामा के बीच लड़ाई बढ़ती काफी दिनों से बढ़ती हुई नजर आ रही है. दोनों के बीच लड़ाई में लोगो ने भी जमकर रिएक्शन दिया है. कृष्णा (Krushna Abhishek) अपने मामा गोविंदा (Govinda) के साथ चल रहे झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की लड़ाई पर मुहर तब और भी ज्यादा कंफर्म हुई जब गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी संग 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे. लेकिन जैसे अब कृष्णा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने और मामा की लड़ाई पर बहुत कुछ कह दिया है. जो चर्चा में बना हुआ है.


User: NN Bollywood

Views: 5

Uploaded: 2022-01-26

Duration: 01:59

Your Page Title