फिल्म राम लखन के पूरे हुए 32 साल, फिल्म के ये स्टार अभी भी हैं स्टार

फिल्म राम लखन के पूरे हुए 32 साल, फिल्म के ये स्टार अभी भी हैं स्टार

फिल्म राम लखन (Ram Lakhan ) को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म का एक- एक डायलॉग लोगो के जुबान पर हुआ करता था. डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की इस फिल्म रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म जनवरी, 1989 को रिलीज की गई थी. जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म के हर एक किरदार ने लोगो के दिल में जगह बनाई थी.


User: NewsNation

Views: 3

Uploaded: 2022-01-30

Duration: 02:40

Your Page Title