भारत में इस जगह बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम | World third largest stadium

भारत में इस जगह बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम | World third largest stadium

यूं तो जयपुर पिंक सिटी (Jaipur- Pink City) के नाम से काफी मशहूर है. लेकिन क्या आपको पता है अब जयपुर और भी ज्यादा मशहूर होने वाला है. अगर नहीं, तो खबर को अंत तक पढ़िए. भारत के पिंक सिटी में अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने वाला है. आपको बता दें राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur News) में दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) बनेगा. दिल्ली रोड स्थित चौंप में बनने जा रहे इस स्टेडियम की जमीन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को काफी पहले ही सौंप दी गई है.


User: NewsNation

Views: 40

Uploaded: 2022-02-06

Duration: 03:13

Your Page Title