Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन की महिला सांसद ने उठाए हथियार। Kira Rudik। Zelenskyy

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन की महिला सांसद ने उठाए हथियार। Kira Rudik। Zelenskyy

Russia-Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन की महिला सांसद ने उठाए हथियार। Kira Rudik। Zelenskyybr #RussiaUkraineWar #Zelenskyy #KiraRudikbr यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने और अपनी धरती की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वो यूक्रेन में हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. यूक्रेन में अन्य कई नागरिकों और नेताओं ने भी रूस से मुकाबले करने के लिए हथियार उठा लिए हैं. इस बीच यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.


User: Amar Ujala

Views: 1

Uploaded: 2022-02-26

Duration: 01:17