राक्षस भीम के वध से प्रकट हुए थे महादेव, इस रूप में महाराष्ट्र की करते हैं आज भी रक्षा

राक्षस भीम के वध से प्रकट हुए थे महादेव, इस रूप में महाराष्ट्र की करते हैं आज भी रक्षा

महाशिवरात्रि 2022 पर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के भव्य और दिव्य दर्शन करने का जो सुख है उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना किसी भी शिव भक्त के लिए संभव नहीं. 12 ज्योतिर्लिंग और हर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी रोचक और रहस्मयी कहानी है. ऐसे में आज हम आपको 12 में से एक ऐसे ज्योतिर्लिंग की कथा बताने जा रहे हैं जिसका नाम भगवान शिव के नाम पर नहीं बल्कि एक दानव के नाम पर है.


User: NewsNation

Views: 603

Uploaded: 2022-02-28

Duration: 03:47

Your Page Title