ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान | Patiala Railway Station

ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान | Patiala Railway Station

#PatialaRailwayStation #Punjab #RPFHeadConstablebr br br पटियाला के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में बिना टिकट चढ़ने के चक्कर में व्यक्ति का पैर फिसल गया। जिसके चलते रिम बहादुर नाम का व्यक्ति ट्रेन के साथ 30 मीटर दूर तक घसीटता चला गया। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रघुबीर सिंह ने उसे बचा लिया। बिना टिकट सफर करने के मामले में बहादुर को अदालत में पेश किया गया। वहां उसका 1000 रुपये का चालान कटा गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रजिंदर कुमार सैनी ने बताया कि जम्मू से नांदेड़ जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में रिम बहादुर नाम के व्यक्ति ने बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। रेलवे स्टाफ ने चेकिंग के दौरान टिकट न मिलने पर उसे चढ़ने से रोक दिया। इसी बीच जब ट्रेन चली तो रिम बहादुर फिर से ट्रेन में चढ़ने लगा और उसका पैर फिसल गया। हादसे में रिम बहादुर को कोई चोट नहीं आई है। हेड कांस्टेबल रघुबीर सिंह की जांबाजी से रिम बहादुर बाल-बाल बच गया। वहीं सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है


User: Amar Ujala

Views: 13

Uploaded: 2022-03-23

Duration: 01:43

Your Page Title