जब जिंदगी और मौत में था सिर्फ एक इंच का फासला, कैमरे में कैद हादसा

जब जिंदगी और मौत में था सिर्फ एक इंच का फासला, कैमरे में कैद हादसा

छतरपुर के बिजावर में हार्वेस्टर चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बाइक सवार डिवाइडर से टकराया गया। उसके बाद पीछे से आ रहे हार्वेस्टर के नीचे आ गया। हार्वेस्टर चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिए जिससे युवक टायर की टपेट में आने से बच गया। य़े पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहला घायल को स्वास्थ्य केंद्र में गया भर्ती कराया गया है।


User: The Sootr

Views: 18

Uploaded: 2022-03-24

Duration: 01:29

Your Page Title