दिमाग से निकाल दो सीएम का ख्याल, क्योंकि मामा जाने के मूड में नहीं !

दिमाग से निकाल दो सीएम का ख्याल, क्योंकि मामा जाने के मूड में नहीं !

2023 विधानसभा के चुनाव से पहले सीएम शिवराज एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम ने बुधवार रात आला अफसरों और मंत्रियों की बैठक मंत्रालय में ली, उसे देखकर अफसर ही नहीं विरोधी खेमे की सिट्टीपिट्टी भी गुल हो गई। जो नेता इस फिराक में थे कि कब शिवराज जाएं और कब उन्हें मौका मिले। शिवराज ने बैठक में फुल कान्फिडेंस के साथ 2023 तक के रोडमैप बनाने को लेकर इशारों ही इशारों में संकेत भी दिए कि वे 2023 तक कहीं नहीं जाने वाले।


User: The Sootr

Views: 4

Uploaded: 2022-03-25

Duration: 10:47

Your Page Title