| Orchha Fort | गढ़कुंडार को छोड़ रूद्र प्रताप बुंदेला ने ओरछा को बनाया अपना राजनिवास! (Ep-1)

| Orchha Fort | गढ़कुंडार को छोड़ रूद्र प्रताप बुंदेला ने ओरछा को बनाया अपना राजनिवास! (Ep-1)

| Orchha Fort | गढ़कुंडार को छोड़ रूद्र प्रताप बुंदेला ने ओरछा को बनाया अपना राजनिवास!br br #OrchhaFort #RajaMahal #Gyanvikvlogs #MadhyaPardeshHeritage #Orchhafortcomplex #ओरछाकाकिला #ओरछाकाराजामहल #TikamgarhHeritage #historicalvideos #HeritageofMP #fortofOrchha #राजारुद्रप्रतापकाकिला #Bundelkhand #बुंदेलखंडकीधरोहर #Garhkundar #Gadhkundarfort #गढ़कुंडारकिलाbr br ओरछा मध्य प्रदेश के ओरछा किला का इतिहास:--br br इस भव्य किले का निर्माण वर्ष 1501 ई. में राजा रुद्र प्रताप सिंह ने करवाया था। इस किले के अन्दर भवन और मंदिर दोनों ही मौजूद है। इस किले के भीतर स्थित राज महल और राम मंदिर की स्थापना राजा मधुरकर सिंह ने द्वारा की गई थी, जिसने यहाँ वर्ष 1554 से 1591 तक राज किया था।br br इस लोकिप्रिय किले का निर्माण वर्ष 1501 ई. में ओरछा के प्रसिद्ध शासक राजा रुद्र प्रताप सिंह द्वारा करवाया था।br यह किला भारत के सबसे खुबसुरत राज्यों में से एक मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ जिले में ओरछा नामक स्थान पर स्थित है।br इस किले का परिसर बेतवा नदी और जामनी नदी के संगम द्वारा गठित एक द्वीप के भीतर है स्थित है। इस किले के पूर्व में बाजार स्थित है जिसमे ग्रेनाइटके पत्थरों से निर्मित एक 14 मेहराब वाला पुल स्थित है।br यह किला ओरछा नामक नगर में स्थित है, जिसकी टीकमगढ़ नगर से दुरी लगभग 80 कि.मी. है और इससे झाँसी की दुरी मात्र 15 कि.मी. है।br इस किले के भीतर स्थित राजा महल का निर्माण लगभग 16वीं शताब्दी के शुरुआत में किया गया था परंतु इस महल को 1783 ई.


User: Gyanvik vlogs

Views: 370

Uploaded: 2022-04-06

Duration: 12:46

Your Page Title