Russian Ukraine War: य़ूक्रेन ने दिया रूसी सेना के बर्बरता के सबूत तो अमेरिका भी आया एक्शन में

Russian Ukraine War: य़ूक्रेन ने दिया रूसी सेना के बर्बरता के सबूत तो अमेरिका भी आया एक्शन में

रूस-यूक्रेन के बीच जंग 48वें दिन में पहुंच चुकी है। अभी भी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि, यह युद्ध कहां रुकेगा जाकर। लेकिन युद्ध के बीच जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह रुला देने वाली हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में अब तक 720 लाशें बरामद हो चुकी हैं। मरने वाले सभी आम नागरिक हैं। वहीं 200 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।


User: Amar Ujala

Views: 43

Uploaded: 2022-04-13

Duration: 03:04

Your Page Title