बिजली-कोयले संकट से जूझ रहा महाराष्ट्र, संजय राउत को मनसे ने दी लाउडस्पीकर बंद करने की धमकी_ B

बिजली-कोयले संकट से जूझ रहा महाराष्ट्र, संजय राउत को मनसे ने दी लाउडस्पीकर बंद करने की धमकी_ B

रूसी टीवी चैनल ने तीसरे विश्व युद्ध की घोषणा कर दी है... हालांकि रूसी सरकार ने चैनल के दावे पर खामोशी बना रखी है., देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की काउटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है... रुझानों के बाद दोपहर तक प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर तस्वीर साफ हो जाएंगी.... महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य कोयले और बिजली संकट से जूझ रहा है... क्योंकि कुछ plants में केवल 1.5 दिनों का कोयला बचा है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को सुबह 11 बजे गुजरात के मोरबी में बनी भगवान हनुमान की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे...मनसे की ओर से पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि क्या इसे दोहराया जाना चाहिए? इस पोस्टर में लिखा गया है कि संजय राउत अपना लाउडस्पीकर बंद करें नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में इसे बंद कराएगी. ...


User: Jansatta

Views: 340

Uploaded: 2022-04-16

Duration: 03:42

Your Page Title