टनल में आया लीकेज का सैलाब, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान | Leakage In NHPC Tunnel In Kullu Himachal

टनल में आया लीकेज का सैलाब, मजदूरों ने भाग कर बचाई जान | Leakage In NHPC Tunnel In Kullu Himachal

कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के शिल्हा में बन रही एनएचपीसी चरण दो की निर्माणाधीन टनल में फिर से लीकेज हो गई। लीकेज के दौरान आई बाढ़ से टनल के भीतर मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और भाग कर जान बचाई। बताया जा रहा है टनल के भीतर दर्जनों कामगार काम कर थे। करीब 32 किलोमीटर लंबी बन रही टनल में हुई घटना से मजदूर सहमे हुए हैं। टनल के भीतर हुए भारी लीकेज का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें बाढ़ जैसी स्थिति के बीच एक दूसरे को भागने को आवाज दी जा रही है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है। लीकेज के साथ आए मलबे से टनल दलदल बन गई। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। टनल का निर्माण गेमन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर गैमन कंपनी के मैनेजर विकास भारद्वाज से फोन पर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


User: Amar Ujala

Views: 32

Uploaded: 2022-04-16

Duration: 01:04

Your Page Title