दिल्ली में 7 दिन में 2000 से अधिक नए मामले आए सामने | Delhi | Corona

दिल्ली में 7 दिन में 2000 से अधिक नए मामले आए सामने | Delhi | Corona

br #Delhi #Corona #CoronaNewCases br br कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली बीते तीन दिन में ही यलो, अंबर और अब ऑरेंज अलर्ट तक पहुंच गई। 11 में से एक दक्षिणी जिला रेड जोन में भी शामिल हो गया है, क्योंकि यहां 11 से 17 अप्रैल के बीच साप्ताहिक संक्रमण दर 6 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। राहत यह भी है कि अस्पतालों में कोविड रोगियों के अधिकांश बिस्तर खाली हैं और मृत्यु दर भी सबसे कम है। शायद इसी के चलते अब तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) कानून को लेकर सरकार ने प्रतिबंधों पर कोई फैसला नहीं लिया है।


User: Amar Ujala

Views: 117

Uploaded: 2022-04-19

Duration: 03:46