| Morarka Haveli | शेखावाटी की इन हवेलियों में कभी रौनक देखने लायक थी, लेकिन अब वीरान पड़ी है!

| Morarka Haveli | शेखावाटी की इन हवेलियों में कभी रौनक देखने लायक थी, लेकिन अब वीरान पड़ी है!

| Morarka Haveli | शेखावाटी की इन हवेलियों में कभी रौनक देखने लायक थी, लेकिन अब वीरान पड़ी है!br br #MorarkaHaveli #NawalgarhHaveli #Gyanvikvlogs #कमलमोरारकाहवेलीनवलगढ़ #Nawalgarhheritage #RajasthankiHaveliya #JhunjhunuHeritage #Historicalplaces #राजस्थानकीधरोहरbr br हवेली शब्द का अर्थ एक घिरी हुई जगह है इसका अर्थ उदगम फारसी भाषा से हुआ है जिसका अंग्रेजी में Mansion शब्द थोड़ा नजदीक आता है अन्यथा इसका कोई पर्याय नहीं है । हवेलियां कोठियों के विपरीत साधारणतया नगरीय घरों की तरह होती है ।br br मुगल हवेली के विपरीत झुंझुनूं की हवेली में दो बरांडे होते थे एक बाहर व दूसरा अन्दर । बड़ी हवेली में कभी - कभी तीन या चार बरांडे होते थे । br मुख्य दरवाजा बहुत ही कम बंद होता था इस कारण बाहरी बरांडा एक प्रवेश द्वार के कार्य के रूप में प्रयुक्त होने लग गया । पुराने समय में महिलाओं की दिनचर्या सुबह से लेकर रात तक तुलसी की पूजा से प्रारम्भ होकर खाना बनाने तथा पानी लाने और उसे एक विशेष हवादार कमरे में रखना जिसे परेड़ा कहते थे तथा अन्य कार्य करने तक सीमित था । महिलाएं दूसरे बरांडे में खिड़कियों से पुरूषो की दुनिया को निहारा करती थी जब पुरूष मेहमानों का आगमन हवेलियों में होता था तो वे धीरे से दूसरे बरांडे में चली जाती थी जो उनका निजी घर होता था । महिलाओं पर यह थोपी हुई एकान्तता मुस्लिम आक्रमणों के बाद देखने में आई । जिस प्रकार घुंघट ( परदा ) उनके चेहरों को परिवार के पुरुषों से ढक कर रखता था अंदरूनी बरांडा उन्हें दुनिया से छुपा कर रखता था । Inside the Haveli नामक पुस्तक के लेखक काम मेहता ने अपनी पुस्तक में लिखा है " कुंआरी कन्याओं को बाहर बरांडे में आने की तब तक अनुमति न थी जब तक उनका विवाह न हो गया हो .....


User: Gyanvik vlogs

Views: 2

Uploaded: 2022-04-19

Duration: 11:13

Your Page Title