अमीषा पटेल की शिकायत, फीस ली और भाग गईं फिल्म अभिनेत्री

अमीषा पटेल की शिकायत, फीस ली और भाग गईं फिल्म अभिनेत्री

Khandwa। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। दरअसल शनिवार को नवचंडी देवीधाम मेले के समापन के मौके पर आयोजन समिति ने अमिषा पटेल को बुलाया था। अमिषा पटेल ने यहां आने की फीस 4 लाख रुपए तय की थी। अमिषा को आठ बजे पहुंचना था लेकिन वो साढ़े नौ बजे के बाद पहुंची और करीब 47 सेकंड मंच पर रहीं और चली गई। आयोजन समिति इस बात से नाराज है और इसे खंडवा का अपमान बताया जा रहा है।br


User: The Sootr

Views: 12

Uploaded: 2022-04-25

Duration: 01:40