छत्तीसगढ़ सरकार से नहीं बनी किसानों की बात, नाराज होकर लौटे टिकैत

छत्तीसगढ़ सरकार से नहीं बनी किसानों की बात, नाराज होकर लौटे टिकैत

Raipur। नया रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने किसान नेता राकेश टिकैत दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे और किसानों के मुद्दे पर सरकार से बातचीत की। लेकिन बातचीत बेनतीजा रही। बताया जा रहा है कि टिकैत सरकार के रवैये पर भड़क उठे और कहा कि अब दिल्ली में बात होगी। इससे पहले द सूत्र से बातचीत में टिकैत ने कहा था कि ये मुद्दा इतना बड़ा नहीं है कि आपस में बैठकर बातचीत ना हो।br


User: The Sootr

Views: 31

Uploaded: 2022-04-29

Duration: 02:16