AR Rahman की Daughter Khatija की Wedding Viral, दामाद Riyasdin Riyan कौन है | Boldsky

AR Rahman की Daughter Khatija की Wedding Viral, दामाद Riyasdin Riyan कौन है | Boldsky

AR Rahman Daughter Khatija got married to Sound Engineer Riyasdin Riyan. AR Rahman posted the wedding picture of his daughter and blessed them. br br म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने शादी रचा ली है. खतीजा ने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी की. इस शादी से पहले फोटोज भी सामने आ गए हैं. इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को परिवार के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है. खतीजा की शादी से आए ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. फैंस कपल को ढेरों बधाई और दुआएं दे रहे हैं. ए आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है. फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं. साथ ही रहमान की मां की तस्वीर उनके साथ रखी हुई है.


User: Boldsky

Views: 389

Uploaded: 2022-05-06

Duration: 01:35

Your Page Title