सामने आया लापता युवक का सच

सामने आया लापता युवक का सच

gwalior| सोचो अगर किसी के अंतिम संस्कार के बाद वो शख्स आपकी आंखों के सामने आ जाए तो आपकी हालत क्या होगी.....वो शख्स आपको देखकर भाग ही जाएगा,....पर रोहित को देखकर क्यों भागा....तो चलिए आपको बताते हैं.....ये शख्स रोहित कुशवाहा है..जो 10 दिनों से घर से लापता थे...इसी बीच इनके परिजनों को सूचना मिली की एक अज्ञात शव पुलिस को मिला है.....परिजनों ने उस शव की पहचान रोहित के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया....इस बीच किसी ने रोहित को देख लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी...


User: The Sootr

Views: 19

Uploaded: 2022-05-07

Duration: 02:38