गोरखपुर में दिन भर फंसे रहे वाहन, मिनटों का सफर घंटों में हुआ पूरा

गोरखपुर में दिन भर फंसे रहे वाहन, मिनटों का सफर घंटों में हुआ पूरा

यूं तो गोरखपुर शहर के हर चौराहे पर ही जाम लगता है, लेकिन मोहद्दीपुर का जाम बेलगाम हो गया है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इस रोड पर चलना दूभर हो गया है। आलम यह है कि जो सफर मिनटों में पूरा किया जा सकता है, इस रोड से गुजरने वाले घंटों में पूरा कर पाते हैं। जाम की सीधा असर दुकानदारों व लोगों पर पड़ रहा है। जाम की वजह से कोई भी सामान खरीदने को नहीं रुकना चाहता है। एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों की जान पर बन आती है।


User: Amar Ujala

Views: 111

Uploaded: 2022-05-07

Duration: 01:25

Your Page Title