शौच के वक्त तेज बदबू आना Pancreatic Cancer का Symptom, Expert Advice | Boldsky

शौच के वक्त तेज बदबू आना Pancreatic Cancer का Symptom, Expert Advice | Boldsky

Shauch Ke Waqt Tej Badbu Aana Pancreatic Cancer Symptom br br Cancer Signs: हम पूरे दिनभर में जो कुछ भी खाते हैं वह मल के रूप में हमारे शरीर से बाहर निकल जाता है. एक स्वस्थ और निरोगी व्यक्ति की पहचान उसके पेट से ही होती है. आपके पेट में जो कोई भी समस्या होती है उसका पता पॉटी से लगाया जा सकता है. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह उठते ही फ्रेश होने की आदत होती है. जबकि कुछ लोगों को कब्ज की परेशानी होती है और उन्हें दिन में किसी भी समय पॉटी करने की आदत होती है. यूं तो पॉटी करते समय मल में से बदबू आना सामान्य बात होती है लेकिन कई बार लोगों के मल में से बेहत ही असहनीय बदबू आती है. लेकिन लोग इस चीज को इग्नोर कर देते हैं । बहुत से लोगों की पॉटी में से अजीह गंध आती है. जिसका एक कारण चरबीदार मल होता है. चरबीदार मल इसलिए निकलता है क्योंकि इसमें फैट की मत्रा काफी अधिक होती है. ऐसे में अगर आपका भी चरबीदार मल निकलता है तो यह पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण हो सकता है. इस स्थिति में मल सामान्य से अधिक पीला दिखाई देता है. पैंक्रियाटिक कैंसर के शुरुआत में किसी प्रकार के कोई लक्षण सामने नहीं आते हैं. जिस कारण से इसका शुरुआत में पता चल पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता जाता है इसके संकेत सामने आना शुरू हो जाते हैं. पैंक्रियाटिक कैंसर और उपचार के कारण कब्ज, दस्त और चरबीदार मल जैसी समस्याएं हो सकती हैं.


User: Boldsky

Views: 3

Uploaded: 2022-05-11

Duration: 02:11