असम में बाढ़ का कहर कहीं पुल बहा तो कही ट्रेन पलट गई

असम में बाढ़ का कहर कहीं पुल बहा तो कही ट्रेन पलट गई

असम में मूसलाधार बारिश से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। छह लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं। हालात ये है कि कहीं स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पलट गई तो कहीं देखते ही देखते आंखों के सामने से एक पूरा लोहे का पुल पानी में बह गया। कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। असम में बाढ़ और बारिश से हालात बेकाबू हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार, बाढ़ की वजह से राज्य के 1,413 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।br #Assam #Assamfloods #Assamfloodvideo


User: Amar Ujala

Views: 3

Uploaded: 2022-05-21

Duration: 04:11

Your Page Title