Video: गोरखपुर शहर का जाम, अब हर दिन हो जाता है 'सोमवार'

Video: गोरखपुर शहर का जाम, अब हर दिन हो जाता है 'सोमवार'

गोरखपुर शहर में जाम से निपटने के लिए किए गए सभी इंतजाम फिर फेल होते दिख रहे हैं। बेहतर ट्रैफिक के लिए डिवाइडर में बने कटों को बंद करना ही परेशानी का सबब बन गया है। हालत यह है कि जाम के लिए बदनाम सोमवार जैसी स्थिति शहर में हर रोज बनने लगी है।br br मोहद्दीपुर में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर तीन बजे तक खत्म नहीं हो पाया। इस दौरान वाहन रेंगते रहे। ऑटो और बसों से यात्रा कर रहे कई लोगों ने पैदल चलकर चौराहा पार कर लेना उचित समझा। पैडलेगंज, यूनिवर्सिटी चौराहा, कैंट चौराहा पर भी जाम लगा रहा। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसीं। इससे मरीज व तीमारदारों की जान सांसत में रही।


User: Amar Ujala

Views: 301

Uploaded: 2022-05-26

Duration: 01:07

Your Page Title