Qutub Minar controversy : Mandir Masjid या महंगाई बेरोजगारी, क्या है ज़रूरी मुद्दे, पब्लिक ने बता दिया

Qutub Minar controversy : Mandir Masjid या महंगाई बेरोजगारी, क्या है ज़रूरी मुद्दे, पब्लिक ने बता दिया

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी हंगामा चल रहा है. हिंदू संगठनों की मांग है की कुतुब मीनार का नाम बदल विष्णु स्तंभ कर देना चाहिए. वही उनकी ये भी मांग है की मस्जिद के अंदर जो मूर्तियां पाई गई है उनकी पूजा करने की अनुमति मिले. इसको लेकर साकेत कोर्ट में पेटिशन भी फाइल की गई. अदालत में दाखिल अपने जवाब में एएसआई ने कहा कि कुतुब मीनार राष्ट्रीय स्मारक कानून के तहत संरक्षित स्मारक है. वर्ष 1914 में जब कुतब मीनार का अधिग्रहण किया गया था, तब यहां किसी तरह की पूजा-अर्चना नहीं की जा रही थी. इसलिए नियमों के मुताबिक, अब इस स्थिति को नहीं बदला जा सकता. साथ ही एएसआई ने पेटिशन को खारिज करने की मांग की है.


User: HW News Network

Views: 75

Uploaded: 2022-05-26

Duration: 12:45

Your Page Title