पन्ना:टाइगर रिजर्व में बढ़ा हाथियों का कुनबा, हथिनी केनकली ने दिया बच्चे को जन्म

पन्ना:टाइगर रिजर्व में बढ़ा हाथियों का कुनबा, हथिनी केनकली ने दिया बच्चे को जन्म

Panna. यहां टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) में हथिनी (Elephant) केनकली ने एक नर हाथी को जन्म (Birth) दिया है... बच्चे का वजन करीब 100 किलो है... रिजर्व में नया मेहमान आने से एक तरफ खुशी (Happiness) का माहौल है तो वहीं प्रबंधन बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है...दरअसल अंदरुनी चोट (Injury) की वजह से बच्चा जन्म के बाद से खड़ा नहीं हो पा रहा है...पहले तो प्रबंधन ने अपने स्तर पर बच्चे का इलाज (Treatment) करने की कोशिश की ...लेकिन अब नानाजी देशमुख यूनिवर्सिटी की टीम की निगरानी में नर बच्चे का इलाज किया जा रहा है...खड़ा न होने की वजह से शुरुआत में बच्चा दूध नहीं पी पा रहा था...इसलिए बच्चे को खड़ा करने के लिए कृत्रिम व्यवस्था (Artificial Arrangement) बनाई गई... बेहतर इलाज से बच्चा अपनी मां का दूध पीने लगा है....


User: The Sootr

Views: 22

Uploaded: 2022-05-27

Duration: 01:34

Your Page Title