Pawan Khera ने Drugs के मामलों को लेकर BJP को घेरा

Pawan Khera ने Drugs के मामलों को लेकर BJP को घेरा

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गुजरात से हैं, गृह मंत्री गुजरात से हैं. गुजरात ‘गेटवे ऑफ ड्रग्स' (मादक पदार्थ का प्रवेश द्वार) बन गया है. आप दोनों चुप क्यों है? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस पर कब बोलेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जांच एजेंसियों को ‘खुदरा राजनीति' का जरिया बना दिया है.


User: HW News Network

Views: 18

Uploaded: 2022-05-27

Duration: 04:01