Congress नेता Harish Rawat सड़क पर धरने पर बैठे, हाईवे की खराब हालत पर किया प्रदर्शन

Congress नेता Harish Rawat सड़क पर धरने पर बैठे, हाईवे की खराब हालत पर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी हाईवे मार्ग पर चिलचिलाती धूप में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अकेले धरना दिया.. हरीश रावत ने करीब 1 घंटे तक हाईवे पर एक गड्ढे के पास बैठकर निराशा व्यक्त किया.... हरीश रावत ने हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढों को देखते हुए वर्तमान सरकार की आलोचना भी की... घटना मोटाहल्दू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का है जहां निर्माण पूरा नहीं होने और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे देख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना देकर बैठ गए... एक घंटे तक धरना देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इसकी जानकारी दी.... शासन-प्रशासन को आगाह किया कि जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए.... उनका कहना था कि सालों से हाईवे का निर्माण पूरा नहीं हुआ है... सड़क पर जगह-जगह बने बड़े गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं... सरकार और कार्यदायी संस्था बेपरवाह बनी हुई हैं...


User: Jansatta

Views: 43

Uploaded: 2022-05-28

Duration: 03:31

Your Page Title