तीन मकानों में लगी आग, 26 कमरे जलकर राख | Fire in Anni Kullu Himachal | Today Breaking News

तीन मकानों में लगी आग, 26 कमरे जलकर राख | Fire in Anni Kullu Himachal | Today Breaking News

कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत कोहिला पंचायत के जाओंआरण गांव में चार भाइयों के दो मंजिला तीन मकानों में अचानक आग लग गई। आग में 26 कमरे जलकर पूरी तरह से राख हो गए। बताया जा रहा है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। रसोई में रखे गैस सिलिंडर तक जैसे ही आग की लपटें पहुंची तो जोर का धमाका हुआ जिसके बाद आग तीव्रता से दूसरे पास के मकानों तक जा पहुंची। गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग पर काबू पाने की ग्रामीणों ने पूरी कोशिश की जबकि आनी से दमकल विभाग को भी बुलाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। कोहिला पंचायत प्रधान अनीता ने बताया कि जाओंआरण निवासी राजू राम, अनिल कुमार, चमन, संजू लकड़ी के मकानों में रहते थे जिसमें 26 कमरे जलकर राख हो गए। प्रभावित परिवारों का कहना है कि आगजनी के समय नलों में भी पानी नहीं था। जिससे काफी सामान बचाया जा सकता था।


User: Amar Ujala

Views: 2K

Uploaded: 2022-05-28

Duration: 01:43

Your Page Title