Sidhu Moose Wala की मर्डर मिस्ट्री के कौन-कौन है किरदार ?

By : Abp Live

Published On: 2022-06-01

964 Views

07:53

पंजाब के मानसा (Mansa) जिले के जवाहरके गांव के स्थानीय निवासी ने दावा किया है कि गायक हमले के बाद भी कुछ मिनटों के लिए जीवित थे. घटना के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों में से एक ने कहा, "जीप अंदर से बंद थी और हमें अंदर जाने और घायल लोगों को बाहर निकालने के लिए इसके दरवाजे तोड़ने पड़े."मौजूदा समय के सबसे प्रसिद्ध पंजाबी भाषा के गायकों में से एक 28 साल के मूसेवाला की 29 मई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक कार में यात्रा कर रहे थे और लगभग 10-12 हमलावरों ने उन पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं.

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024