शंख बजाने के ये फायदे हजार, तनाव करे दूर और झुर्रियां होंगी खत्म

शंख बजाने के ये फायदे हजार, तनाव करे दूर और झुर्रियां होंगी खत्म

सनातन परम्पराओं में शंख को शुभ माना गया है. हर शुभ व मांगलिक कार्य में शंख जरूर बजाया जाता है. इसको मंदिरों में या घरों में भी रखा जाता है. पूजा के वक्त या किसी भी शुभ कार्य में शंख को बजाया जाता है. भारतीय परिवारों में और मंदिरों में सुबह और शाम शंख बजाने (Shankh Benefits) का प्रचलन है. आइए जानते हैं कि शंख बजाने से मिलने वाले धार्मिक फायदों के अलावा ये सेहत और सुंदरता के लिए कितना (Shankh Benefits worshiping) महत्वपूर्ण है.


User: NewsNation

Views: 213

Uploaded: 2022-06-05

Duration: 03:11

Your Page Title