Kanpur Clash: कानपुर हिंसा की जाॅंच हुई तेज, फॉरेंसिक टीम ने किया जगह का मुआयना

Kanpur Clash: कानपुर हिंसा की जाॅंच हुई तेज, फॉरेंसिक टीम ने किया जगह का मुआयना

कानपुर (Kanpur) में बीते शुक्रवार को हुई हिंसा (Violence) के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में अब एक 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, अब जांच को और आगे बढ़ाते हुए साथ ही हिंसा में शामिल और लोगों की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बेजा गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, टीम दादा मियां, नई सड़क और चंद्रेश्वर हाता का दौरा कर रही है.


User: Abp Live

Views: 103

Uploaded: 2022-06-08

Duration: 08:48