Joshimath की एनटीपीसी टनल ने 4 और शव मिले, मरने वालों की संख्या 139 पहुंची

Joshimath की एनटीपीसी टनल ने 4 और शव मिले, मरने वालों की संख्या 139 पहुंची

जोशीमठ की एनटीपीसी टनल ने 4 और शव मिले हैं। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 139 पहंच गई है। 7 फरवरी 2021 में हिमखंड टूटने से बाढ़ आई थी। जिसके बाद 205 लोग लापता हो गए थे। 68 लोगों की अब भी तलाश जारी है। जिस वक्त बाढ़ आई थी। तपोवन में एनटीपीसी के बांध पर काम चल रहा था और मजदूरों के साथ ही कर्मचारियों को बचने का मौका नहीं मिला था।


User: Abp Live

Views: 639

Uploaded: 2022-06-09

Duration: 16:39

Your Page Title