जब Rahul Gandhi खुद को दोषी नहीं मानते तो ED की पूछताछ से पूरी कांग्रेस सड़क पर क्यों उतरी?

जब Rahul Gandhi खुद को दोषी नहीं मानते तो ED की पूछताछ से पूरी कांग्रेस सड़क पर क्यों उतरी?

क्या आपने हाल के दिनों में किसी मुद्दे पर कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता से लेकर सबसे बड़े नेता तक को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते देखा है...लेकिन आज सुबह-सुबह कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता तक राहुल गांधी के समर्थन में दिल्ली में जमा हो गए...सिर्फ़़ दिल्ली में ही नहीं जमा हुए बल्कि राज्यों में भी ज़ोरदार प्रदर्शन किया...यहां तक कि दो-दो राज्यों के मुख्यमंत्री भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच गए...कांग्रेस के इस सत्याग्रह के दौरान अशोक गहलोत को हिरासत में भी लिया गया...कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया... इसी पार्टी के एक और सांसद कार्ति चिदंबरम से कुछ दिनों पहले CBI पूछताछ कर रही है...वो भी दक्षिण भारत के ही तमिलनाडु से कांग्रेस के सांसद हैं लेकिन उनके साथ सत्याग्रह करने के लिए तो कांग्रेस का कोई नेता नहीं गया...क्या राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने इसलिए प्रदर्शन किया क्योंकि उनके नाम के आगे गांधी लगा हुआ है...क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि राहुल गांधी इस वक़्त सिर्फ़ कांग्रेस के एक सांसद हैं...न तो वो पार्टी के किसी पद पर बैठे हैं, न ही किसी सरकार में मंत्री रह चुके हैं...पूछताछ इस देश में पहले भी हो चुकी है...मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े मंत्रियों तक लेकिन शायद ही किसी पूछताछ में मैंने इस तरह किसी मुख्यमंत्री को अपने नेता के समर्थन में गिरफ़्तारी देते हुए देखा हो...


User: Abp Live

Views: 143

Uploaded: 2022-06-13

Duration: 44:33

Your Page Title