Janjgir-Champa: राहुल को फंसे हुए 88 घंटे बीते, रेस्क्यू में आड़े आई एक और चट्टान

Janjgir-Champa: राहुल को फंसे हुए 88 घंटे बीते, रेस्क्यू में आड़े आई एक और चट्टान

Janjgir Champa. 10 साल के राहुल साहू (Rahul Sahu) को बचाने की कवायद 88 घंटे (88 hours) बाद भी लगातार जारी है...बोरवेल (borewell) के गड्ढे में राहुल 60 फीट (60 feet) अंदर फंसा है...सुरंग (tunnel) बनाकर राहुल तक पहुंचने की कोशिश में लगी एनडीआरएफ (NDRF) टीम को एक और चट्टान (rock) मिली है...इस चट्टान के ठीक पीछे राहुल है...डेढ़ से दो फीट के इस पत्थर को हटाने के बाद राहुल को निकाल लिया जाएगा....एनडीआरएफ के सामने सबसे बड़ी चुनौती (challenge) राहुल तक मौजूद ऑक्सीजन (oxygen) पाईप को बिना दबाए उस तक पहुंचना है...इसके साथ ही यह भी सावधानी रखनी है कि अंदर का वाटर लेवल (water level) ना बढ़े....


User: The Sootr

Views: 16

Uploaded: 2022-06-14

Duration: 01:11

Your Page Title