टॉपर्स से सुनिए सफलता की कहानी, कैसे पाया मुकाम और आगे क्या है लक्ष्य, HPBOSE 12th Toppers

टॉपर्स से सुनिए सफलता की कहानी, कैसे पाया मुकाम और आगे क्या है लक्ष्य, HPBOSE 12th Toppers

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इनमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। कला संकाय में बेटियों ने क्लीन स्वीप कर दिया है। मेरिट लिस्ट में पहले 10 स्थानों पर बेटियों ने कब्जा कायम किया। एक भी छात्र टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। बिलासपुर की वाणी गौतम पहले 98.8 (494500), एंजल और वंशिका दूसरे 98 (490500) और शीतल वर्मा, तन्वी वर्मा तीसरे 97.8 (489500) स्थान पर रहीं। कॉमर्स संकाय में पहले सात स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी है। तनिषा भारद्वाज 98 अंकों के साथ पहले स्थान पर (490500), माल्या भाटिया 97.4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर (487500) और शगुन सिंह 96.8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर (484500) रही हैं। क्षितिज, शगुन और अक्षिता ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है। तीनों ने 98.


User: Amar Ujala

Views: 542

Uploaded: 2022-06-18

Duration: 03:22

Your Page Title