Azamgarh By-Elections: निरहुआ के लिए कल दो जनसभाएं करेंगे CM Yogi | Pradesh@360

Azamgarh By-Elections: निरहुआ के लिए कल दो जनसभाएं करेंगे CM Yogi | Pradesh@360

आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट पर हो रहे लोकसभा का उप चुनाव के लिए भाजपा समाजवादी पार्टी और बसपा ने ने पूरी ताकत झोंक दी है । नेताओं की बड़ी फौज आजमगढ़ में कैम्प कर रही। आजमगढ़ को यादव परिवार की सीट माना जाता है। लिहाजा इस सीट पर 2019 का इतिहास दोहराने के लिए सीएम योगी खुद मैदान में उतर रहें है। कल यानी 19 जून को सीएम आजमगढ़ मे रैली करेंगे। इस दौरान सीएम योगी सदर, मुबारकपुर,गोपालपुर और सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे । सीएम योगी दो जनसभाएं करेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में प्रचार करेंगे ।


User: Abp Live

Views: 367

Uploaded: 2022-06-18

Duration: 19:20

Your Page Title