Prashant Kishor का बड़ा आरोप, 'BJP और JDU में तनातनी का खामियाजा भुगत रहा है बिहार'

Prashant Kishor का बड़ा आरोप, 'BJP और JDU में तनातनी का खामियाजा भुगत रहा है बिहार'

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार एनडीए में तनातनी चल रही है, बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं, इसी बीच चुनावी रणनीतिकार ने दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है, प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू में तनातनी का खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है। बिहार जल रहा है और दोनों दल के नेता मामले को सुलझाने के बजाए एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप में व्यस्थ हैं।


User: Abp Live

Views: 309

Uploaded: 2022-06-19

Duration: 05:08

Your Page Title